udaipur. दन्त सुरक्षा एंव यूनानी बीमारियों से रक्षा हेतु आज रोटरी क्लब उदयपुर, पेसिफिक डेन्टल कॉलेज, पेसिफिक विश्वविद्यालय, इण्डियन डेन्टल एसोसिशन के तत्वावधान में आज प्रतापनगर स्थित पेसिफिक कॉलेज में एक सेमीनार का आयोजन किया गया।
समारोह में पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस पर दन्त रोग निवारण हेतु जनता में जागृति लाने हेतु बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक सुअवसर है। पेसिफिक विश्वविद्यालय के उपकुलपति ए.भगवान, प्राचार्य डॉ. ललित माथुर, क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. बालाजी मनोहर व डॉ. सपना हेगड़े ने पावर पोइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दन्त चिकित्सा से संबंधित बुनियादी जानकारी दी।
कार्यक्रम में रेडियों जॉकी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा दन्त सुरक्षा से संबंधित प्रश्र पूछे गये एंव विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। बांठिया ने बताया कि वर्ष 2012-13 के दौरान शहर के विभिन्न विद्यालयों में दन्त सुरक्षा हेतु शिविर लगाकर पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के माध्यम से रोगियों को लाभान्वित किया जाएगा वरन् उन्हें उपयोगी जानकारी भी दी जाएगी। सचिव ओ. पी. सहलोत, अध्यक्ष निर्वाचित बी. एल. मेहता, मुनीष गोयल, अनन्त अग्रवाल सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित थे।