udaipur. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस पर शुक्रवार को व्याख्यान का आयोजन होगा। इसमें विख्यात कवि व आलोचक डॉ. नंद चतुर्वेदी व्याख्यान देंगे।
हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. माधव हाड़ा ने बताया कि ’बाजार और शुद्धता के बीच हिन्दी’ विषय पर हिन्दी के विख्यात कवि और आलोचक डॉ. नंद चतुर्वेदी व्याख्यान देंगे। सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में सुबह 11 बजे प्रस्तासवित व्याख्यान की अध्यक्षता मानविकी संकाय के अध्यक्ष प्रो. शरद श्रीवास्तव करेंगे। हिन्दी दिवस के अवसर पर विभाग ने कवितापाठ, निबंध लेखन और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया है। इन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।