udaipur. उदयपुर डेयरी अध्याक्ष भाजपा की गीता पटेल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में कथित रूप से फंसाने के लिए स्वयं के निष्कासन के लिए गेहरीलाल डांगी ने भाजपा प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर को जिम्मेदार ठहराया गया है वहीं सामर ने इसे निराधार बताया।
हाल ही कुछ दिनों पूर्व भाजपा से निष्कासित Gehrilal dangi ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में सामर पर खुलकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वे एवं सामर दोनों मावली से चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसलिए सामर ने उन्हें पार्टी से निकलवा दिया। पटेल को चूंकि सामर ऊंचे पद पर बिठाना चाहते हैं इसलिए उन्हें मोहरा बनाया गया है।
उधर Pramod samar ने कहा कि उनका काम किसी की प्रतिष्ठाब बनाना या बिगाड़ना नहीं बल्कि भाजपा संगठन का सुदृढ़ विस्ताकर करना है। उल्लेखनीय है कि डांगी पर पूर्व में भी समाज के लोगों की जमीनें कौडि़यों के दामों पर बिकवाकर लाखों रुपए ऐंठने के आरोप लग चुके हैं।