udaipur. जिस युवा ने 26 वर्ष की अल्पायु में अपना जीवन राष्ट्रहित में समर्पित कर, व्यापक सोच, चिन्तन, जीवन में सादगी, काम के प्रति लगन से समाज के अंतिम व्यक्ति के हित का सोचा वह और कोई नहीं केवल पं. दीनदयाल उपाध्याय थे।
ये विचार नगर विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने व्यक्त किए। वे भाजपा शहर जिला की ओर से दूधतलाई स्थित पार्क में आयोजित पुष्पांजलि व स्मरणांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंपने कहा कि उन्होंने अपनी कर्मशक्ति से प्रमाणित किया कि इच्छाशक्ति से कुछ भी असम्भव नहीं है। मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि पंडितजी की 96 वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे संभाग प्रभारी मदन दिलावर, पूर्व विधानसभाध्यक्ष शान्तिलाल चपलोत, प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, सभापति रजनी डांगी, उपसभापति महेन्द्रसिंह शेखावत, प्रदेश प्रतिनिधि मांगीलाल जोशी ने प्रेरक प्रसंगों से कार्यकर्ताओ को अपने जीवन मे उतारने और विचारधारा के लिए कृतसंकल्पित होने की अपील की।
पं. दीनदयाल उपाध्याय मण्डल द्वारा सेक्टर 6 स्थित सेटेलाईट हॉस्पीटल में बीमार रोगियों को फल वितरण किया गया। अध्यक्ष शंभू जैन, महामंत्री जगदीश मेनारिया, पार्षद सत्यनारायण मोची, दलपत चौहान, कुशल सुहालका सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।