सकल दिगम्बर जैन समाज की बैठक
udaipur. सकल दिगम्बर जैन समाज की रविवार को बीसा हुमड़ भवन में हुई बैठक में 21 अक्टूबर को होने वाली भव्य जैनेश्वरी दीक्षा महोत्सव की रूपरेखा तय कर समितियां गठित की गई।
महोत्सव के प्रचार प्रसार मंत्री हेमंत गदिया ने बताया कि आचार्य अभिनंदनसागर के सान्निध्य में हुई बैठक में 3 अक्टूबर को सकल जैन समाज के तपस्वियों का सम्मान करने का निर्णय किया गया। इसमें इस पर्यूषण पर्व के दौरान 32, 16, 10 एवं 5 उपवास करने वाले तपस्वियों का सुबह 9 बजे बीसा हुमड़ भवन तेलीवाड़ा में किया जाएगा।
आचार्य अनुभव सागर ने बताया कि इसके अलावा 21 अक्टूबर को होने वाले दीक्षा महोत्सव से पूर्व 14 अक्टूबर को केशलौंच कार्यक्रम करने का निर्णय किया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री अभिनंदन सागर एवं मुनि श्री शरद पूर्णिमा सागर के केशलौंच कार्यक्रम करने का निर्णय किया गया।
बैठक में विभिन्न समितियां गठित कर उन्हें कार्यभार सौंपा गया। ऋषभ जसींगोत को परिवहन, चन्द्रप्रकाश टिमरुवा, बंसीलाल सिंघवी एवं महेन्द्र बसीया को भोजन, चन्द्रप्रकाश कारवा को विधान एवं पूजन, आशा सोनी को चौका व्यवस्था, जयंतीलाल डागरिया, शेखर कुणावत एवं देवेन्द्र चित्तौड़ा को पांडाल एवं मंच व्यवस्था, झमकलाल नागदा को प्रशासनिक, अखिलेश अजमेरा, भगवतीलाल तीतरडिय़ा एवं विवेक सांगानेरिया को आवास तथा एन. पी. कोटडिय़ा तथा निर्मल मालवी को वित्त व्यवस्था का कार्यभार सौंपा गया।
बैठक में दिगम्बर जैन समाज के शांतिलाल नागदा, नाथूलाल खलूडिय़ा, चंदनलाल छापिया, अशोक गोधा, अशोक शाह, दिगम्बर जैन महिला जागृति मंच की अध्यक्ष अंजना गंगवाल, मंजू गदावत सहित सभी सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष जनकराज सोनी, सुमतिलाल दूदावत, सुरेश पदमावत, महावीर पटवा, कल्याणमल मेहता, महावीर कारवा ने हिस्सा लिया।