वन्यजीव सप्ताह का अंतिम दिन
udaipur. पेसिफिक यूनिवर्सिटी, पेसिफिक इंस्टीरट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोीलोजी एवं वन विभाग की ओर से आयोजित वॉक फॉर नेचर एवं उदयपुर साइक्लोएथोन में उदयपुरवासियों का उत्साह देखने लायक था। सुबह लवकुश स्टेडियम से शुरू हुई मैराथन को रिटायर्ड पीसीसीएफ एस. के. वर्मा ने हरी झंडी दिखाई।
इसमें करीब 700 प्रति भागियों ने हिस्साथ लिया जिसमें करीब 100 से अधिक वरिष्ठे नागरिक एवं महिलाएं भी शामिल हुए। समारोह में सांसद रघुवीर मीणा, उदयपुर रेंज आई. जी. टी. सी. डामोर, मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव एन. सी. जैन, उप मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व अन्य प्रतिभागी थे।
जैन ने बताया कि 15 से 60 वर्ष के लोगों के लिए 21 किमी. एवं महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10.5 किमी. की दूरी रखी गई थी। पदयात्रा में यही दूरी क्रमश: 10.5 एवं 5.5 किमी. रखी गई थी।
फिर सुखाडि़या विश्वाविद्यालय ऑडिटोरियम में हुए समारोह में पेसिफिक यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रा र शरद कोठारी, मुख्यल वन संरक्षक (वन्यजीव) एन. सी. जैन, वन विभाग के सतीश शर्मा सहित कई अन्य अतिथि मौजूद थे। जैन ने वन्यद जीव संरक्षण सप्ताएह के तहत हुई विविध गतिविधियों की जानकारी दी। कुल 30 विजेताओं को 2 रात व 3 दिन का प्रकृति की आगोश में सपरिवार बिताने का पुरसकार प्रदान किया गया।
विजेताओं को राज साइकिल की ओर से साइकिल वितरित की गई। इससे पूर्व ऑल इंडिया यूनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट के मीडिया प्रभारी अनिल रोजर्स ने बताया कि उत्तर भारत के अध्यक्ष अनिल मसीह ने प्रतिभागियों को फूल भेंट करके उत्साह वर्धन करते किया। उन्हों ने कहा कि वन विभाग विभाग द्वारा आयोजित मेराथन सभी उदयपुर वासियों के लिए एक अनूठी व यादगार व ऐतिहासिक पहल है व हमें अपने पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए। सभापति रजनी डांगी सहित ऑल इंडिया यूनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट के प्रदेश प्रभारी पास्टर मनोहर कला, राजसमंद अध्यक्ष बेंजामिन वडिकिया, पास्टर आमोस व कई कार्यकर्ता मौजूद थे। ऑल इंडिया यूनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट की तरफ से प्रतिभागियों के लिए पानी की व्यवस्था भी की गई थी।
।