मेला स्थल को बताया विवादित
udaipur. हजारी बाग में शुक्रवार से शुरू हुए रोटरी मेले में छात्रों ने काफी हंगामा किया और दोपहर बाद तक मेला शुरू नहीं हो पाया। छात्रों ने आयोजन स्थल पर विवाद को लेकर यह हंगामा किया और मेला आयोजन को रोकने की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार सुखाडि़या विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज बोराणा के नेतृत्व में सुबह काफी संख्या में छात्र हजारीबाग पहुंचे और वहां लगी स्टॉलों पर तोड़फोड़ कर वहां पडे़ टेबल कुर्सी बिखेर दिए। साथ ही मेला आयोजित करने पर तोड़फोड़ की चेतावनी भी दी। सूचना पर डिप्टी अनंत कुमार, प्रतापनगर थानाधिकारी मंजीतसिंह पुलिस जाब्तां सहित मौके पर पहुंचा और आयोजकों से स्वींकृति सम्बन्धी दस्तावेज मांगे।
उल्लेखनीय है कि हजारीबाग (पूर्व में चम्पाबाग) को लेकर टाया एवं विश्व्वविद्यालय में विवाद चल रहा है जो कोर्ट में है। बताया गया कि कोर्ट ने स्पष्ट रूप से पंजीयन नहीं करने के आदेश दिए हैं लेकिन फिर भी नगर परिषद ने इसका पंजीयन कर दिया। काफी होहल्ला होने के बाद हालांकि बोर्ड बैठक में परिषद ने पंजीयन निरस्त कर दिया था लेकिन बताया गया कि सभापति रजनी डांगी ने न्यायालय के दस्तावेज प्राप्त नहीं होने पर इसे पंजीकृत ही बता रही हैं।
मेले को लेकर रोटरी क्लब ने इसे बुक करवाया था। जानकारी मिलने पर छात्रसंघ ने विवादित स्थल को विश्वविद्यालय की बताते हुए कोई भी आयोजन नहीं होने देने की चेतावनी दी। हालांकि शाम को दिलरूबा नाईट शुरू हो गई थी।