udaipur. मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की हाल ही आयोजित शैक्षणिक परिषद् की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार विविध पाठ्यक्रमों में आन्तरिक मूल्यांकन की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। अब यह परीक्षाएं सैद्घांन्तिक पद्घति से ही होंगी।
परीक्षा नियन्त्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्नातक कला, वाणिज्य, विज्ञान, विधि, बीए. ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स,बीएससी बायोटेक,बीटीएम,बीसीए एवं स्नात्कोत्तर कला, वाणिज्य,विज्ञान,विधि,बिलिब,एम.लिब.,एवं डीएलएल के वार्षिक एवं सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में आन्तरिक मूल्यांकन की परीक्षा अब नहीं होगी। साथ ही इन परीक्षाओं के प्रश्नप्रत्र प्रारूप में भी बदलाव किया गया है, जिसमें प्रत्येक प्रश्न पत्र के अंकों में से 50 फीसदी वस्तुनिष्ठ एवं 50 फीसदी वर्णनात्मक प्रश्न होंगे। वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर ओएमआर शीट मेंं देने होंगे जबकि वर्णनात्मक पद्घति में उत्तर उत्तर पुस्तिका मेंं लिखने होंगे। बीबीएम पाठ्यक्रम में आन्तरिक मूल्यांकन पद्घति एवं प्रश्न पत्र का प्रारूप पूर्वत: रहेगा।