चयनित कलाकारों के मना करने पर बदले कलाकार
अब आएंगी नेहा, उपासना और वर्षा कुलकर्णी
udaipur. नगर परिषद का दशहरा दीपावली मेला इस बार मनोरंजन कम और झमेला ज्यादा बन गया है। कभी प्रायोजक पीछे हट रहे हैं तो कभी तय किए गए स्टार। कलाकारों के चयन में अभी फेरबदल जारी है।
पहले स्टार नाइट के लिए रश्मि देसाई (तप्पू) का नाम तय हो गया था लेकिन ऐन मौके पर रश्मि ने अपनी शूटिंग की डेट्स बताते हुए आने में असमर्थता जता दी। अब परिषद ने बालिका वधू फेम आनंदी (नेहा माजरा) को बुलाने का निर्णय किया है। नेहा के साथ उपासना सिंह भी आएंगी। उधर म्यूजिक नाइट में वर्षा कुलकर्णी को बुलाना तय किया गया। उल्लेखनीय है कि मिराज ग्रुप ने म्यूजिक नाइट के लिए अपना बजट सिर्फ डेढ़ लाख रुपए बताया था। इस पर परिषद ने अपने स्तर पर ही नाइट करवाने का निर्णय किया। मेले में लगने वाले झूलों की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
ऐन मौके पर कलाकारों के मना करने पर मंगलवार को आनन फानन में परिषद में बैठक बुलाई गई और कलाकारों के चयन के लिए चर्चा हुई। इवेंट कंपनियों को बुलाकर कोटेशन में सबसे कम रेट नेहा एवं उपासना सिंह की आने पर उन्हें बुलाने का निर्णय किया गया। कवि सम्मेलन के लिए कुमार विश्वास का आना बिलकुल तय हो गया है। उनके साथ राजकुमार बादल, वेदव्रत वाजपेयी, उदयपुर के राव अजातशत्रु आदि भी कवि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
शहर में चर्चा है कि सांस्कृतिक समिति के अध्ययक्ष धनपाल स्वामी ने हाईपावर कमेटी गठन का विरोध कर कहीं बला तो मोल नहीं ले ली। उन्हें कोई भी सहयोग नहीं कर रहा है। प्रायोजक के मना करने में भी विरोधियों का हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। बताया गया कि सभापति रजनी डांगी ने राजस्थानी लोकनृत्यों की नाइट फाइनल कर दी है। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के साथ बातचीत कर नाइट फाइनल की।