udaipur. ऐश्वर्या इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड आई. टी. द्वारा आगामी 2-3 नवम्बर को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला होगी। ‘व्यापार और सूचना प्रौद्योगिकी के लिए सफलता के मंत्र’’ विषयक इस कार्यशाला में देशभर से 200 प्रतिभागी भाग लेगें।
कार्यशाला का उद्घाटन समारोह शुक्रवार 2 नवम्बर को सुबह 9 बजे ऐश्वर्या कॉलेज सभागार में आयोजित किया जायेगा। मुख्य अतिथि वॉलकेम इण्डिया लि. के अध्यक्ष सत्येन्द्र महाजन, विशिष्ट अतिथि जे.के. सीमेन्ट, निम्बाह़ेडा के सहायक उपाध्यक्ष (एच.आर. एण्ड आर.टी.सी.) डॉ. आर. पी. सिंह व मुख्य वक्ता मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कॉलेज विकास परिषद् के निदेशक प्रो. करूणेश सक्सेना होंगे। कार्यशाला समन्वयक कपिल श्रीमाल ने बताया कि कार्यशाला प्रबंधन व सूचना प्रौद्योगिकी दोनों ही विषयों के विद्यार्थियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, विद्यार्थी जो इस कार्यशाला का हिस्सा बनेंगे उनके लिए देश के विख्यात शैक्षणिक और उ़द्योग जगत के पेशेवरों द्वारा उपयोगी सफलता के मंत्रों का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। कार्यशाला में दोनों दिन अलग-अलग विषयों पर तकनीकी सत्र होंगे।