राजपूत स्वाभिमान सम्मेलन 13 जनवरी को जयपुर में
udaipur. श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव जितेन्द्रसिंह करंगा ने युवाओं का आव्हान किया कि वे समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने और उन्हें एकसूत्र में बांधे के लिए कार्य करें।
वे उदयपुर में जनपद मीडिया सेन्टर में आयोजित श्री राजपूत करणी सेना की प्रथम बैठक में समाज के पदाधिकारियों तथ युवाओं को संबोधित कर रहे थे। वे 13 जनवरी को जयपुर के अमरूदों के बाग में प्रस्तावित राजपूत स्वभिमान सम्मेलन की सम्भागीय बैठक की तैयारी के सम्बन्ध में उदयपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि युवाओं और बुजुर्गों के सामूहिक प्रयास से श्री राजपूत करणी सेना पूरे प्रदेश में कार्य कर रही है। करणी सेना का उद्देश्य युवाओं को संस्कारित बनाने के साथ- साथ सामाजिकता से जोडऩा, शिक्षा की अलख जगाना और कमजोर परिवारों को आगे लाना है।
संचालन संयोजन डॉ. जयसिंह जोधा ने किया। इस अवसर पर सम्भाग अध्यक्ष महेन्द्रसिंह पाटिया, सम्भाग प्रभारी कुलदीपसिंह ताल ने भी विचार व्यकक्ति किये। बैठक में नरपतसिंह बेमला, सुरेन्द्रसिंह, सूर्यप्रतापसिंह, शैलेन्द्रसिंह, विरेन्द्रसिंह, विशाल सिंह तथ जगवीरसिंह ने राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव का गर्मजोशी से स्वागत किया।