फाउण्डेशन से बनी रोटरी की विश्वसनीयता
udaipur. पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि 1 जुलाई से रोटरी फाउण्डेशन को फ्यूचर विज़न के रूप में जाना जाएगा। इसके तहत रोटरी फाउण्डेशन के सभी निमय बदल जाएंगे। तीन वर्ष पूर्व परीक्षण के रूप में फ्यूचर विजऩ प्लान को विश्व के 100 पायलट रोटरी डिस्ट्रिक्ट में इसे लागू किया गया। इसकी सफलता को देखते हुए अब 1 जुलाई से इसे विश्व के सभी डिस्ट्रिक्ट में लागू किया जाएगा।
वे गुरूवार को रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित ‘रोटरी फाउण्डेशन प्रोग्राम एण्ड फण्डिंग इनक्लूडिंग फ्यूचर प्लान’विषयक वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि नई प्रक्रिया के तहत क्लबों को तीन प्रकार की डिस्ट्रिक्ट,ग्लोबल व पैकेज के रूप में मेचिंग ग्रान्ट दी जाएगी। नयी प्रक्रिया के तहत क्लबों को पब्लिक ईमेज को अधिक मजबूत बनाने के प्रयास करने होंगे। मेचिंग ग्रान्ट हासिल करने की प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए। अब मेचिंग ग्रान्ट हासिल करने के लिए डिस्ट्रिक्ट को रोटरी फाउण्डेशन से ऑनलाईन क्वालिफाई करना होगा और उसमें पास होने पर ही वह डिस्ट्रिक्ट मेचिंग ग्रान्ट के लिए अप्रूव होगी।
उन्होनें बताया कि ग्लोबल ग्रान्ट के तहत आयोजित होने वाले ग्रुप स्स्डी एक्सचेंज कार्यक्रम में अब नॉन रोटेरियन भी टीम लीडर बन सकेंगे जबकि अब तक सिर्फ रोटेरियन ही टीम लीडर बन सकते थे। इस ग्रान्ट के तहत 6 क्षेत्रों रोटरी पीस स्कोलरशीप,बीमारी रोकना,चाइल्ड एण्ड मेडीकल हेल्थ, वॉटर एण्ड सेनीटेशन,इकोनोमिक एण्ड कम्यूनिटी डवलपमेन्ट,बेसिक एज्यूकेशन एण्ड लिट्रेसी में ही ग्रान्ट मिलेगी। इसके अलावा पैकेज ग्रान्ट के माध्यम से रोटरी के सेवा कार्यो से विश्व की अन्य सेवी संस्थाओं को सर्विस पार्टनर के रूप में जोड़ा जा सकेगा। अन्य वक्ता सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने बताया कि विश्व में रोटरी को जन-जन तक पहुंचाने एंव उनके बीच लोकप्रिय बनाने में रोटरी फाउण्डेशन की महत्ती भूमिका रही। रोटरी फाउण्डेशन ने अनेक समाजसेवा कार्यो से रोटरी की ईमेज को मजबूत बनाया। फाउण्डेशन ने अब तक विभिन्न सेवा कार्यो के जरिए 200 देशों में 2.87 बिलीयन डॉलर खर्च किए। जो किसी भी अन्य अन्तर्राष्ट्रीय फाउण्डेशन द्वारा खर्च की जाने वाली राशि से कहीं अधिक है। फाउण्डेशन ने 200 देशों में 34000 मेचिंग ग्रान्ट पर 430.2 मिलीयन डॉलर खर्च किए है। 1917 में स्थापित रोटरी फाउण्डेशन ने अब तक ग्रुप स्टडी एक्सचेंज,थ्री एच,पोलियो प्लस,रोटरी पीस स्कोलरशीप सहित अनेक कार्यक्रम जनहित में प्रारंभ किए। यह गर्व की बात है कि 1985 में रोटरी फाउण्डेशन द्वारा पोलियो रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के चित्तौड़ क्लब में पोलियो प्लस कार्यक्रम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया गया। यहंा मिली सफलता को देखते हुए इसे बाद में पूरे विश्व में लागू किया गया।
इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष सुशील बंाठिया ने रोटरी फाउण्डेशन के बारें में जानकारी दी जबकि अन्त में सचिव ओ.पी.सहलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रारंभ में सुशीला सिंघवी ने ईश वंदना प्रस्तुत की।