udaipur. भारतीय जनता पार्टी जिला, मण्डल पदाधिकारी एवं मोर्चों के अध्यक्ष महामंत्री, प्रदेश प्रतिनिधियों की आयोजित मानगढ़ तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि 17 नवम्बर को मानगढ़ धाम पर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जनजाति मोर्चे के नेतृत्व में पहुंचकर श्रद्धांजलि के साथ संत गोविन्द गुरू एवं 1500 आदिवासी बलिदानी शहीदों को पुष्पांसजलि कर श्रद्धांजलि देंगे।
कटारिया ने कहा कि मानगढ़ धाम देश की एकता, अखण्डता एवं राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है। जहां पर हुए बलिदान से देश में स्वतन्त्रता की ज्योत जली, वह राष्ट्र् के लिए प्रेरणा-पथ बनी। इस पुनीत एवं ऐतिहासिक क्षण को प्रत्येक देशप्रेमी उपस्थित होकर राजनीति से ऊपर उठकर स्वदेश प्रेम के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दें। भाजपा ने मानगढ़ में मूर्तियों पर कपड़ा ढांकने जैसी हरकत की कड़े शब्दों में निन्दा की। प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रदेश प्रतिनिधि मांगीलाल जोशी, किरण जैन, सभापति रजनी डांगी, पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया ने भी बैठक को सम्बोधित किया एवं शताब्दी समारोह को ऐतिहासिक और यादगार बनाने का संकल्प किया।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री एवं संयोजक चंचल कुमार अग्रवाल तख्तसिंह शक्तावत, ओमप्रकाश चित्तौड़ा, नानालाल बया, महेश त्रिवेदी, खूबीलाल पालीवाल, बंशीलाल कुम्हार, जिनेन्द्र शास्त्री, नारायण सिंह चदाणा, विष्णु प्रजापत, गजपाल सिंह राठौड़, जाकिर हुसैन, हरीश मीणा, देवेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे।