सूरजपोल पर भाजपा ने की आतिशबाजी
udaipur. एक ओर जहां फांसी देने पर कांग्रेस ने जहां खुशी व्यक्त की है वहीं भाजपा ने इसे तुष्टिकरण की नीति बताते हुए संसद हमले के मास्टर माइंड मो. अफजल को भी तुरंत फांसी देने की मांग की। मुंबई हमले के 26/11 हत्याकांड के दोषी मोहम्मद अजमल मोहम्मद आमिर कसाब को बुधवार सुबह पूणे के यरवदा केन्द्रीय कारागार में फांसी दे दी गई। उसकी दया याचिका को राष्ट्रपति ने गत 5 नवम्बर को अस्वीकार कर दिया था।
देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली, सचिव कमलसिंह चौधरी, महामंत्री हरिसिंह झाला, देवेन्द्रसिंह शक्तावत आदि ने कहा कि यूपीए सरकार ने न्यायपालिका एवं देश के संविधान का सम्मान करते हुए सभी जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर विश्व समुदाय के सामने तथ्यों सहित इस आतंकी हमले एवं इस हमले के मुख्य अभियुक्त कसाब के खिलाफ सभी सबूतों को सार्वजनिक कर लम्बी कानूनी प्रक्रिया के बाद विश्व समुदाय को संतुष्ट करते हुए फांसी का निर्णय किया। नेताओं ने कहा कि भाजपा एवं विपक्षी पार्टियों को राजनैतिक स्वार्थों के लिए लगाए जाने वाले अर्नगल आरोपों का प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह एवं गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने करारा जवाब दिया है।
भाजपा के मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इतने समय तक मामले को अटकाए रखना तुष्टिकरण की नीति साबित करता है। मो. अफजल की फांसी को लटकाए रखना वोट बैंक की नीति है। सूरजपोल स्थित डॉ. श्या मप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हत्याकांड में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान नारेबाजी कर आतिशबाजी भी की गई। वक्तातओं ने कहा कि यह फांसी देशद्रोहियों के लिए एक चेतावनी है। इस दौरान कमलेन्द्रसिंह पंवार, रामचंद्र अग्रवाल, विष्णु। प्रजापत, भाजयुमो जिलाध्यथक्ष जिनेन्द्रस शास्त्री , हरीश कुमावत, जे. पी. जैन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
जागो पार्टी ने ऐतिहासिक फैसले की सराहना करते हुए देशहित के मुद्दों पर सभी पार्टियों को एक रहने का आह्वान किया। मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह रावल ने बताया कि ऐसे आतंकी अपराध के लिए फांसी की सजा ही एकमात्र अंतिम उपाय है। देहलीगेट पर कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर मिठाई वितरित की। वहां बैठी सब्जी विक्रेताओं को भी मिठाई वितरित की गई। इस दौरान जिलाध्याक्ष जितेन्द्रर लोढ़ा, सौरभ सिंघवी, विमल सेठ, मधुकांत शर्मा, मृदुल बरुआ, अनिल गुप्ता् आदि मौजूद थे।