फ्रोज़न एप्पल इवेंट्स एंड मेनेजमेंट्स के साथ
हर व्यक्ति का सपना होता है अपने बच्चों की शादी का, व्यक्ति अपने जीवन भर की पूँजी लगा देता है उसमें. अब शाही शादियों की बात आम हो गई है. उदयपुर गवाह रहा है ऐसी ही कुछ शाही शादियों का जिससे उदयपुर को विश्व स्तर पर पहचान ओर प्रसिद्धि मिली. इनमें सिने अभिनेत्री रवीना टंडन हो, अरुण नायर व लिज़ हर्ले, एनआरआई चटवाल की शादी या गुटखा किंग की शादी हो. उदयपुर अपनी झीलों, पहाड़ियों और पुरातात्विक-सांस्कृतिक विरासत से लोगों को लुभाने में कामयाब रहा है.
इस हर शाही शादी में कहीं न कहीं कोई न कोई विशेषता रही. अब सीमित बजट में शाही शादी का आनंद दिलाने उदयपुर में आई है कंपनी फ्रोज़न एप्पल इवेंट्स एंड मेनेजमेंट्स. कंपनी के निदेशक साहिल ठाकुर इसके जरिये लोगों तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं ओर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हैं. वे ऐसे कई प्रोजेक्ट्स पूरे कर चुके हैं.
साहिल बताते हैं कि उदयपुर बेस्ड उनकी कंपनी के पास मुम्बई और देहली में भी कार्यकर्ताओं की टीम है जो उनके काम को सफलतापूर्वक अंजाम देती है.
उनका मुख्य काम शादी करने का ही है. शादी मुबारक (फिल्म बैंड, बाजा, बारात) आने के बाद लोगों में इसके प्रति काफी उत्साह है. आज के इस व्यस्त समय में कोई भी टाइम वेस्ट नहीं करना चाहता और अपने पैसे का पूरा और सदुपयोग चाहता है. किसी के पास टाइम नहीं है. बस उसे हम वही सारी चीजें उपलब्ध कराते हैं.
अगर देखें तो शादी की प्लानिंग में यूँ तो बहुत सारे काम होते हैं लेकिन सबसे जरूरी है प्लानिंग, फिर को-ओर्डिनेशन और अंत में उसका एक्जीक्यूशन. शादी आयोजन के भी कई तरीके हैं जिनमें थीम वेडिंग डेकोर, डेस्टिनेशन वेडिंग जैसी कई नयी चीजें शामिल हैं. इस हर विधा में साहिल अपने आप को खरा साबित करते हैं.
वे शादी के अतिरिक्त वे कॉर्पोरेट एड फिल्म्स, थीम सोंग भी बनाते हैं. इसी प्रकार कॉर्पोरेट डिजाइंस भी तैयार करते हैं. हाल ही में मुंबई के एक हेल्थ बेस्ड कंपनी के लिए एड फिल्म तैयार की है. इवेंट्स में व्यक्तिगत, कोर्पोरेट और सांस्कृतिक इवेंट भी मेनेज भी करते हैं.
फ्रोज़न एप्पल की स्थापना से पूर्व साहिल ने देश की जानी-मानी वेडिंग प्लानर कंपनी के साथ काम किया है.
वे बताते हैं कि शाही शादी करना बहुत मुश्किल नहीं है लेकिन किसी चुनौती से भी कम नहीं है. इसमें अपने स्टाफ के लोगों का सहयोग भी नहीं भूलते जो इस काम को हर संभव पूरा करते हैं.
उनकी कंपनी ने हाल ही एक नई भर्ती शुरू की है जिसमें वे स्नातक, स्नातकोत्तर या स्नातक से कम विद्यार्थियों की तलाश कर रहे हैं जो समर्पित भाव से इस क्षेत्र में अपना करियर देखते हैं. जिनमें काम को कर गुजरने का आत्म विश्वास हो. अगर वे चाहें तो अपने सी.वी. info@frozenappleevents.com पर भेज सकते हैं. साथ ही 800-333-6000 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
udaipur
www.udaipurnews.in
udaipur ke logon ke liye achha mauka hai.