नई दिल्ली। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अपने चरमोत्कर्ष पर बढ़ चले 32वें अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में मंडप में राजस्थान सरकार के खान एवं खनिज विभाग और राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल्स (आर.एस.एम.एम), उदयपुर द्वारा लगाये गये स्टॉल्स की आभा अलग ही दिखती है।
इस स्टॉल्स में राजस्थान में पाये जाने वाले मशहूर खनिजों, ताम्बा, जस्ता, चांदी, जिप्सम, मार्बल, ग्रेनाइट, चूना पत्थर, कोटा स्टोन आदि की जानकारी दी गई है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सोने की खदानें मौजूद होने का वर्णन भी किया गया है। साथ ही प्रदेश में प्राकृतिक गैस और तेल भंडारों की मौजूदगी तथा प्रदेश के बाड़मेर क्षेत्र में तेल रिफाइनरी की स्थापना की विपुल संभावनाओं का उल्लेख भी किया गया है।