udaipur. पेड़ पौधों के लिए डाली गई मिट्टी दुर्घटनाओं का सबब बन रही है वहीं आसपास के निवासियों और राहगीरों को सांस की समस्या होने की शिकायत होने लगी है।
बात है मल्ला तलाई चौराहे की जहां से 80 फीट रोड पर डिवाईडर के बीच में पेड़ पौधे लगाने के लिए डिवाइडर के दोनों ओर मिट्टी डाली गई है। क्षेत्र के प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि काफी समय बीत जाने के बावजूद मिट्टी को डिवाइडर में खाली स्थान पर नहीं डाला गया है जिससे मिट्टी सड़क के बीचों बीच फैल रही है। गाडिय़ों के आवागमन के कारण मिट्टी दिन भर वातावरण में उड़ती रहती है। इससे वहां के निवासियों, व्यापारी वर्ग एवं राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।