टेक्नो इंडिया एनजेआर है आयोजक
udaipur. टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी की ओर से अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला [International Workshop on Mobile and Cloud Computing (IW-MCC) 2012] का आयोजन 4-5 दिसंबर को किया जाएगा। आयोजन में आईईईई, कम्प्यूटर सोसायटी इंडिया कौंसिल सहयोगी हैं।
कार्यशाला के समन्वयक पीयूष जवेरिया ने बताया कि 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे कार्यशाला का उदघाटन आईईईई कम्प्यूटर सोसायटी के अध्यक्ष जॉन वॉल्ज करेंगे। फिर मुख्य वक्ता के रूप में अपना उदबोधन भी देंगे। अन्य वक्ताओं में गूगल यूएसए के सीनियर क्वालिटी एनालिस्ट कौशल उपाध्याय, सेरिब्रेटा सॉफ्टवेयर के संस्थापक एवं तकनीकी हेड गौरव मंत्री, फ्यूजन ई सोल्यूशंस यूएसए के सीईओ मधुकर दुबे, आईबीएम के एंटरप्राइज सोल्यूशन परफॉर्मेंस एनालिस्ट भरत राज, सीक्योर मीटर्स के महाप्रबंधक डॉ. राजवीर शेखावत, आईबीएम एक्सपर्ट रवि सिंघल आदि हिस्सा लेंगे। कार्यशाला में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन http://ieeecs.technonjr.org/iw-mcc/ पर कराया जा सकता है। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।