udaipur. गीतांजली कॉलेज एंड स्कूल ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों के खेल सप्ताह का उद्घाटन सोमवार को हुआ। खेल सप्ताह 3 से 9 दिसंबर तक मनाया जाएगा।
खेल सप्ताह का उद्घाटन गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. ए. के. नाहर, निदेशक अंकित अग्रवाल, डीन जयलक्ष्मी एल.एस., प्रिंसिपील योगेश्वार पुरी गोस्वामी कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं गजेन्द्र जैन प्रिंसीपल स्कूल ऑफ नर्सिंग ने किया। वाइस चांसलर ए. के. नाहर ने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन की भावना बढ़ती है। खेल विद्यार्थी जीवन का महत्पूर्ण हिस्सा है। शारीरिक तंदुरूस्ती को बनाए रखने के लिए खेलना आवश्यिक है। निदेशक अंकित अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
खेल सप्ताह के पहले दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, वॉलीबाल, प्रतियोगिता हुई। इंडोर गेम्स के तहत केरम, शतरंज, रंगोली प्रतियोगिता भी हुई। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम निशा, द्वितीय पायल प्रजापत, तृतीय सुमन कुम्हार व सांत्वना स्थान पर अंजना प्रजापत रहीं। लडक़ों की केरम प्रतियोगिता में गणपत-रविन्द्र, लोकेश-नकुल, रविन्द्र लोहार-प्रीतेश, पवन पाटीदार-हितेश लबाना, लड़कियों में पूजा-कोमल, भावना-जूही, मुसारत-नीलम क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे। लडकों की शतरंज प्रतियोगिता में ताराशंकर, क्षेत्रपाल, भावीन, लाजु जॉन, सुनील मेरावत विजयी रहे।
लडक़ों की दौड प्रतियोगिता में 100 मीटर में हितेश यादव, विजय सिंह, अभिषेक, लडकियों में रेखा कटारा, मंजू, वीना, 200 मीटर में हनुमान, गणपत, विजय, लडकियों में रेखा कटारा, मंजू मीणा, गौरी बागोरी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। लडकों की 4 गुणा 100 मीटर रीले रेस में बीएससी द्वितीय वर्ष, बीएससी प्रथम वर्ष, जीएनएम प्रथम वर्ष लड़कियों में जीएनएम प्रथम वर्ष, बीएससी तृतीय वर्ष प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। लडक़ों की डिस्क थ्रो प्रतियोगिता में अभिषेक, हितेश, रवीन्द्र सिंह, लडकियों में कृपा अंजली, दिव्या पूनम, मिनाक्षी शॉट पुट लड़कों में अजय, कमलेश, रविन्द्र सिंह लड़कियों में पायल, मिनाक्षी, सविता, भाला फेंक लडक़ों में अजय सिंह, रघुवीर-प्रकाश, कमलेश लड़कियों में दिव्या पूनम, मिनाक्षी-कृपा, नगमा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। रंगोली में ग्रुप डी (प्रियंका मीणा, प्रियंका कटारा, अथिरा, संतोष, पूजा), गुप एफ (सीमा, जानकी, सुनीता, मेहजबान, अपेक्षा), ग्रुप ए (हरप्रीत, निशा) प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। वॉलीबाल में टीम एफ व टीम सी विजयी रहे।