नंद गंगा मानव सेवा समिति के ट्रस्टी भरत शर्मा
udaipur. महिला कर्मचारी का फर्जी पासपोर्ट बनवाने में सहायता करने के मामले के आरोपी समाजसेवी व बिल्डचर नंद गंगा मानव सेवा समिति के ट्रस्टीत भरत शर्मा ने शनिवार दोपहर सूरजपोल थाने में समर्पण कर दिया।
काफी समय से चर्चा थी कि शर्मा जान बूझकर सामने नहीं आ रहे हैं तथा छिपे हुए हैं लेकिन आज समर्पण के बाद इन सारी अटकलों पर विराम लग गया। पुलिस ने शर्मा को गिरफ्तार कर लिया जबकि महिला कर्मचारी की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि जीबी बिल्डिर्स के निदेशक शर्मा ने दो वर्ष पूर्व अपनी कंपनी में कर्मचारी मुस्कान नामक युवती का पासपोर्ट बनवाने में शपथ पत्र दिया था जिसमें तीन वर्षों से युवती को जानना लिखा था। जब युवती शर्मा से भी लाखों रुपए हड़प कर ले गई तो शर्मा ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जांच में सामने आया कि युवती का मूल निवास हिमाचल प्रदेश है। साथ ही शादीशुदा होकर दो बच्चों की मां भी है।