जिलास्तरीय प्रदर्शनी के उद्घाटन से शुरू होगा समारोह
Udaipur. वर्तमान राज्य सरकार के 13 दिसम्बर को चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्यस में विविध कार्यक्रम होंगे। जनजाति क्षेत्रीय विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालविया 13 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे सूचना केन्द्र में चार वर्ष की उपलब्धियां बताती विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने बताया कि मालविया जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं, फ्लेगशिप कार्यक्रमों की प्रगति पर आधारित पुस्तिका ‘‘उदयपुर जिला दर्शन‘‘ का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात वे मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू होकर जिले व प्रदेश में हुए विभिन्न विकास कार्यों एवं सरकार की उपलब्यिों की जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह सुबह 11 बजे भण्डारी दर्शक मण्डप में होगा जिसे प्रभारी मंत्री मालविया मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करेंगे। अध्यक्षता उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा करेंगे। चित्तौड़गढ़ सांसद डॉ. गिरिजा व्यास, संसदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत, राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर. डी. जावा, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी़, जिला प्रमुख मधु मेहता एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष छगनलाल जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
विद्यार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप, साइकिल
मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा 11 विद्यार्थियों को लैपटॉप, 11 छात्राओं को साइकिल, 11 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के स्वीकृति पत्र तथा 11 श्रमिकों को साइकिल क्रय करने के लिए वाउचर प्रदान किये जाएंगे।