Udaipur. आर के मॉल में फेबइण्डिया द्वारा फर्निचर की विशेष प्रदर्शनी अपनी परम्परागत तकनीक एवं कौशल एवं अत्यधिक समकालीन फर्निचर उत्पादों द्वारा उदयपुरवासियों के मन का लुभा रही है।
प्रदर्शनी की सफलता उसके आकर्षक टेबल, कुर्सियों, कॉफी टेबल, अलमारियॉ एवं कलात्मक दर्पण, दीवार फ्रेम आदि हैं जो घर की शोभा में चार चांद लगाने में कोई सानी नहीं रखते। पांच दशक से ग्रामिण क्षेत्रों के कारीगरों के शिल्प एवं हुनर का उपयोग करते हुए फेब इण्डिया भारत के 75 शहरों में 170 दुकानों एवं 9 अंतरराष्ट्री य स्टोर द्वारा पुरूषों महिलाओं नवयुवक एव नवयुवतियों के लिए आधुनिक परिधानो के साथ ही फर्निशिंग फ्लोर पर बिछाने वाले उत्पाद, फर्निचर, विभिन्न प्रकार के बर्तन एवं जैविक खाद्य ऑर्गेनिक फूड आदि पदार्थों का उत्पादन करती हैं उदयपुर शहर ही नहीं बल्कि आस पास के क्षेत्रों के लोग भी इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित फर्निचर के लिए भी लालायित हो रहें हैं। यह उत्पाद आकर्षक होने के साथ ही सृदढ़ टिकाउ हैं तथा शहरवासियों के लिए बडे ही उपयोगी साबित हो रहे हैं। फेब इण्डिया उदयपुर स्टोर ऑर के मॉल अपनी फर्निचर प्रदर्शनी की सफलता को देखते हुए जल्द ही विभिन्न प्रकार की साडिय़ों एवं अन्य प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी क्रिसमस एवं नववर्ष के उपलक्ष्यय में करने जा रहीं है।