साइंस, आर्ट्स एवं कॉमर्स में हुए वार्षिक समारोह
Udaipur. मोहनलाल सुखाडिया विश्वयविद्यालय के संघटक साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स कॉलेज छात्रसंघों के तत्वावधान में वार्षिक सांस्कृतिक समारोहों में तीसरे दिन शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रमों का खूब आनंद लिया।
तीसरे दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। संगीत ओर नृत्य प्रस्तुतियों पर छात्र छात्राएं खूब झूमे। छात्र-छात्राओं ने जहां एक ओर खराब प्रस्तुतियों पर भरपूर हूटिंग की तो अच्छी प्रस्तुतियों पर खूब दाद भी दी। साइंस एवं कॉमर्स कॉलेज में तो खासी भीड़ रही। पांडाल खचाखच भरा था। छात्राएं गार्डन तक में बैठी थीं। कुछ अपने ही में मस्त थीं तो कुछ कार्यक्रम का आनंद उठा रही थीं। आर्ट्स कॉलेज के सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता गिरधारीसिंह कुम्पावत ने बताया कि प्रतियोगिताओं में सोलो डांस में अजय मालावत, ऋचा वैष्णव व किरण छींपा, कामेडी में दिनेश डांगी, कैलाश मामोर व रोशन खटीक, सोलो सांगे में गजेन्द्रप दमामी, नेहा चारण व बाबमलाल बारहट, ग्रूप डांस में ज्योकति एंव दल, आयुष एवं दल व पूनाराम व दल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संगीत और नृत्य का अनूठा संगम रहा जिस पर खचाखच भरे सभागार में छात्र-छात्राओं ने पूरा लुत्फ उठाया। छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश भोई तथा उनकी कार्यकारिणी के सदस्य छात्रों का उत्साह बढा़ रहे थे वहीं डीन प्रो शरद श्रीवास्तव तथा अन्य शिक्षक भी हौसला अफजाई कर रहे थे।