175 निर्धन गुर्दा रोगियों के डायलिसिस का खर्चा वहन करेंगे लायन सदस्य
Udaipur. लायन्स क्लब उदयपुर ने आज सेवा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ते हुए जहां एक ओर गुर्दा रोगियों के लिए एक साथ तीन डायलिसिस मशीनों का लायंस अन्तर्राष्ट्रीय के प्रान्त 323 ई-2 के प्रान्तपाल आर. के. अजमेरा के हाथों लोकार्पण कराकर उन्हें महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के नेफ्रोलोजी विभाग को सौंपा।
दूसरी ओर क्लब सदस्यों ने सेवा के क्षेत्र में पहली बार संभाग के 175 निर्धन गुर्दा रोगियों के डायलिसिस पर आने वाले खर्च को वहन करने की घोषणा की। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. के. कौशिक, विशिष्ट अतिथि अधीक्षक डॉ. डी. पी. सिंह व नेफ्रोलाजी विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश बडज़ात्या थे। क्लब अध्यक्ष डॉ. आर. एल. जोधावत ने कहा कि यह एक ऐसा स्थायी सेवा प्रोजेक्ट है जिसकी वर्षों से कमी महसूस की जा रही थी लेकिन अब एक साथ तीन गुर्दा रोगियों का डायलिसिस किया जा सकेगा।
क्लब सचिव राजेश खमेसरा ने बताया कि बताया कि लायन्स क्लब उदयपुर की ओर से अब तक का यह सबसे बड़ा सर्विस प्रोजेक्ट है जिसमें गुर्र्दा रोगियों को काफी राहत मिलेगी। क्लब के सभी पूर्व प्रान्तपाल, उप प्रांतपाल अनिल नाहर, रिजन चेयरमेन घनश्याम जोशी सहित सभी क्लब सदस्य सहित उपस्थित थे। इस प्रोजेक्ट के पूर्ण होने से गुर्दा रोगियों को नि:शुल्क उपचार मुहैया कराया जाएगा। समारोह को डॉ. डी. पी. सिंह व डॉ. मुकेश बडज़ात्या ने भी संबोधित किया।