Udaipur. बच्चों के सेगमेंट में सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक ब्रिटानिया टाइगर ने बच्चों के पोषण की परिकल्पना को साकार करने के लिये ग्लूकोज, क्रंच कुकीज और क्रीम्स जैसे सभी वैरिएंट्स में उल्लेखनीय परिवर्तन कर एक स्वस्थ व स्वादिष्ट अवतार में रुपांतरित कर दिया है।
बिस्किट्स की भूमिका को दैनिक भोजन एवं पोषण के प्रमुख साधन के एक महत्वपूर्ण अवयव के रुप में चिन्हित करते हुये ब्रिटानिया टाइगर ने आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड, विटामिन ए एवं डी, जैसे वृद्धिकारी पोषकों के साथ अपनी विभिन्न श्रेणियों को सशक्तीकृत किया है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीयज की हेल्था एंड वेलनेस की कैटेगरी डायरेक्टकर अनुराधा नरसिम्हन ने कहा, ’एक अत्यंत प्रतिस्पर्धी वैल्यू बिस्किट कटेगरी में टाइगर बिस्किट को न सिर्फ एक फिलर, बल्कि एक अत्यंत पोषक स्नैक के रुप में सफलतापूर्वक स्थापित करने का सफल प्रयास किया है। ग्लूकोज, क्रंच एवं क्रीम्स के सभी फॉर्मेट्स में वृद्धिकारी पोषकों के समावेश के साथ हमने ब्रांड को एक नये स्तर पर प्रतिष्ठापित किया है, जहां पर यह न सिर्फ एक एनर्जी बूस्टर की भूमिका निभाता है, बल्कि दैनिक वृद्धि के पोषकों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करता है।’’ ब्रिटानिया टाइगर 2 रुपये से 50 रुपये की श्रृंखला के बीच 6 स्वादिष्ट स्वादों में ग्लूकोज, क्रंच चॉकोचिप्स एवं फ्रूट एंड नट तथा क्रीम्स के वैरिएंट्स में उपलब्ध है।