Udaipur. राजस्थान की राज्यपाल माग्र्रेट अल्वा गुरुवार सुबह 6 बजे रेल द्वारा जयपुर से उदयपुर पहुंची। उनके पति निरंजन अल्वा भी साथ आये। राज्यपाल करीब डेढ़ घंटे स्टेशन पर ही विशेष सैलून में रही और 7.30 बजे सैलून से बाहर आईं। उनके एडीसी आनंद वर्धन शुक्ला भी साथ थे।
सैलून से बाहर उदयपुर की वीरभूमि पर कदम रखते ही संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यपाल की अगवानी की। पुलिस महानिरीक्षक टी. सी. डामोर, मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आई. वी. त्रिवेदी, जिला कलक्टर विकास एस. भाले, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा सहित पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र एवं रेलवे के अधिकारियों ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। राज्यपाल के लिए नियुक्त प्रोटोकोल अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्वेता फगेडि़या भी उपस्थित थीं। राज्यपाल का उदयपुर में दो दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी और 21 दिसम्बर को रात्रि 9.45 बजे रेल द्वारा जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।