Udaipur. उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा चेम्बर भवन के पी. पी. सिंघल सभागार में 24 दिसम्बर दोपहर 4 बजे ’उदयपुर के प्रस्तावित मास्टर प्लान’ पर परिचर्चा होगी। मुख्य अतिथि नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रूप कुमार खुराना एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्य नगर नियोजक एच. आर. संचेती विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
यूआईटी सचिव आर. पी. शर्मा उदयपुर के विस्तार एवं विकास हेतु प्रस्तावित मास्टर प्लान के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विडियो/पावर पाइंट प्रजेंटेशन द्वारा आवश्यंक जानकारी प्रदान करेंगे। अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने बताया कि संगोष्ठीश के आयोजन का मुख्य उद्देश्यप यह है कि उदयपुर शहर के मास्टर प्लान में नया क्या है, किस तरह से नियोजन एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रमुखता दी गई है। उदयपुर के आसपास के किन क्षेत्रों को ग्रीन बेल्ट के रूप में प्रस्तावित किया गया है एवं इतने बड़े क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट में रखे जाने के पीछे क्या उद्देश्ये है तथा क्या इस ग्रीन बेल्ट के कारण उदयपुर के उद्योगों एवं औद्योगीकरण पर तो असर नहीं पड़ेगा क्योंकि पूर्व में ही उदयपुर के औद्योगिक विकास में मुख्य अड़चन रीको के पास नये औद्योगिक क्षेत्रों के लिये चिन्हित एवं विकसित करने के लिये भूमि की नितान्त आवश्येकता होते हुए भी भूमि की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है तथा पूर्व में विकसित किये गये औद्योगिक क्षेत्रों में भूखण्ड खाली नहीं होने के कारण नये उद्योगो को देने के लिए औद्योगिक प्लॉट उपलब्ध नहीं है।