– विद्यापीठ के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट में होगा आयोजन
Udaipur. राजस्थान विद्यापीठ के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडी (एफएमएस) के स्टूडेंट़्स को सात दिन तक विभिन्न तकनीकी सत्रों के माध्यम से उद्यमिता और स्किल डवलपमेंट की बारीकियां बताई जाएंगी।
कार्यक्रम में जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा आदि से भी प्रबंधन के छात्र शामिल होंगे। इस डवलपमेंट स्किल्स में मैनेजमेंट के फैकल्टी सदस्य भी हिस्सा लेंगे। इसमें मैनेजमेंट से जुड़े अलग अलग विषयों पर गहनता से चर्चा की जाएगी। बताया गया कि वर्कशॉप का आयोजन ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है।
इन पर होगी चर्चा : फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. एन. एस. राव ने बताया कि बिजनेस अपॉर्च्यूनिटी, उद्यमिता चयन, मोटिवेशन ट्रेनिंग, फैक्ट्री विजिट, मार्केट सर्वे, सफल उद्यमिता के लिए आवयक गुण आदि पर हर रोज दो तकनीकी सत्रों का संचालन होगा।
तीस को मिला प्रवेश : प्रो. राव ने बताया कि इसमें हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क रखा गया था। इसमें विभिन्न प्रक्रिया से गुजरने के बाद तीस स्टूडेंट्स का चयन किया गया है।