मुनि प्रबलसागर पर हमले का विरोध, दोपहर तक बंद रही दुकानें
Udaipur. सकल जैन समाज के तत्वावधान में मुनि प्रबलसागर पर गुजरात में हमले को लेकर अहिंसा जुलूस व धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें समस्तर जैन समाज के अनुयायी शामिल हुए। जैन समाज के लोगों ने अपने व्यवसाय भी दोपहर तक बंद रखे।
सुबह 10 बजे टाउनहॉल से जुलूस प्रारम्भ होकर बापू बाजार, सूरजपोल चौराहा, अस्थल मन्दिर, झीणीरेत चौक, लखारा चौक, इत्यादि विभिन्न मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा। जुलूस में आगे जैन ध्वज था। जुलूस में आचार्य अभिनन्दन सागर, आचार्य सुकुमालनन्दी, मुनि अनुभव सागर, मुनि आदित्य सागर, ब्रह्मचर्य अनिता दीदी ससंघ चल रहे थे। उनके पीछे महिलाएं केसरिया वस्त्र में गिरनार तीर्थ क्षेत्र पर हुई अप्रिय घटना के विभिन्न नारों की तख्तियां लिये चल रहे थे। पुरूष सफेद वस्त्र में थे। जैन साधु-संतों पर अत्याचार, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, गिरनार की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे—हम करेंगे, अभी तो यह झांकी है, गिरनार चढऩा बाकी है, गिरनार तीर्थ क्षेत्र हमारा है, हमारा है, मां का लाल कैसा हो, प्रबल सागर जैसा हो आदि नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
सभा को सम्बोधन
विद्यासागर नवयुवक मण्डल के पारस सिंघवी, महावीर युवा मंच संस्थान के राजकुमार फत्तादवत, महावीर युवा मंच के संरक्षक प्रमोद सामर, अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, अरूण शाह, महिला फैडरेशन की अध्यक्ष डॉ. किरण जैन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शान्तिलाल चपलोत, सभापति रजनी डांगी, जिला प्रमुख मधु मेहता, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, महामंत्री लोकेश द्विवेदी, सुनीता वैद, श्रीमती प्रतिभा जैन, मनोरसिंह नलवाया, दिलीप सुराणा, जयेश चम्पावत ने सभा को सम्बोधित किया।
दिया ज्ञापन
धर्मसभा के पश्चात हुमड़ समाज के अध्यक्ष देवेन्द्र छापिया, चित्तौडा़ समाज के सुरेश चित्तौडा़, मुमुक्षु समाज के लक्ष्मीलाल बण्डी, दशा हुमड़ समाज के अशोक शाह, नरसिंह समाज के विमल नाथोत, ऋषभ जंसीगोत, सरावगी समाज के अशोक गोधा आदि के नेतृत्व में जिला कलक्टर विकास एस. भाले को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सुशीला पण्ड्या, प्रतिभा जैन, मधु चित्तौडा, बसन्तीदेवी पचोरी, अंजना गंगवाल, ऋषभ जसींगोत, रोशनलाल आवोत, मनीष दामावत, पारस चित्तौडा, कुन्थु कुमार जैन, शशिकान्त शाह, विनोद भोजावत, टीनू माण्डावत सहित हजारों जैन धर्मावलम्बी उपस्थित थे। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला ने इस कथित हमले पर रोष व्यक्त करते हुए हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने भी घटना की निंदा की।