udaipur. श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान का आज आयड स्थित आयड़ महातीर्थ में राष्ट्रसंत डॉ. वसंत विजय महाराज की निश्रा में दीक्षा कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें गुरूदेव वसंत विजय महाराज के मुखारविन्द से भगवान पार्श्वनाथ द्वारा ली गई दीक्षा पर जब वर्णन सुना तो भक्त भव-विभोर हो गए।
इस अवसर पर डॉ. वसंत विजय महाराज ने बताया कि दीक्षा के पूर्व लगातार 12 माह तक पाश्र्व कुमार ने वर्षीदान किया। जब पार्श्व कुमार की दीक्षा की बात तीनों लोकों में फैली तो देवी-देवता,गन्धर्व, राक्षस आदि सभी में हर्ष की लहर दौड़ गई और उन्होनें अपनी आंखो से वहां उपस्थित होकर भगवान पार्श्वनाथ का दीक्षा महोत्सव देखा। रात्रि में माता पद्मवती के सहस्त्र नाम पर समस्त जनमेदिनी द्वारा कुंकुंम अर्चना की गई। इस अवसर पर डॉ. वंसत विजय महाराज ने कहा कि वीर मणिभद्र के बारें में बताया कि वे अंतिम श्वास तक शत्रुंजय महातीर्थ को याद करते हुए अपने प्राण त्यागे और वीर मणिभद्र बने।
जैन श्वेताम्बर महासभा के अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि इस अवसर पर अश्विन गुरूजी के सानिध्य में तथा कलाकार नरेन्द्र वाणीगोता ने भक्ति गीतों के साथ हजारों भक्तगणों ने महिमाधारी उवसग्गहंर महापूजन में भाग लिया। महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि कार्यक्रम में आईपीएल की धुन बनाने वाले आमीर भाई ने यहां पर वहीं धुन बजाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कृष्णगिरी शक्तिपीठ के प्रचार-प्रसार विभाग के संयोजक देवीचन्द मुरलेचा ने बताया कि चतुर्विद संघ की उपस्थिति में आयोजित दीक्षा कल्याणक कार्यक्रम में अट्ठम तप के तीसरे दिन हर आयु वर्ग के पुरूष एंव महिलाओं ने भाग लेकर प्रत्याख्यान किया। कार्यक्रम संयोजक प्रतापसिंह चेलावत ने बताया कि कल प्रात: सवा आठ बजे तपस्वियों का पारणा कार्यक्रम होगा।