Udaipur. लोक कला मंडल के मेला परिसर में लगे हाट बाजार में जनजातीय कलाकारों द्वारा निर्मित शिल्पंकृतियां खरीदने शुक्रवार को काफी लोग पहुंचे। पांच दिवसीय ‘बहुरंग’ में देश के विभिन्न स्थानों से कलाकार पहुंचे हैं। 13 जनवरी तक यह मेला चलेगा।
कार्यक्रम प्रभारी सुधीर श्रीवास्ताव ने बताया कि शुक्रवार शाम विभिन्ना कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तु्तियां भी दी। इनमें प. बंगाल का छाऊ, बुंदेलखंड का राई, बाघ आदि नृत्यत प्रमुख रहे। इसमें राजस्थारन, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, मणिपुर, त्रिपुरा, छत्तीरसगढ़ के कलाकार रियायती दर पर हस्तमशिल्पत उत्पाइद लाए हैं। पारंपरिक शैली के चित्रकारों की चित्रकला प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। करीब 25 कलाकारों ने कैनवस पर कूचियां चलाई और मिनिएचर, भित्ति चित्र, मांडणों आदि कलाओं का प्रदर्शन किया।