Udaipur. सी. के. बिड़ला गु्रप की एवटेक लि.कंपनी ने बाजार में एफीका डीजल जेनसेट नामक उत्पाद उतारा है जिसने न केवल घरेलू वरन् अन्तर्राष्ट्रीय बाजार अपनी क्षमता को इसी क्षेत्र की अन्य कपनियों के उत्पाद से कई गुना अधिक बेहतर साबित किया है।
एवटेक लि. ने उदयपुर में अपने इस उत्पाद के लिए भुवाणा स्थित सचिन मोटर्स को अधिकृत डीलर नियुक्त किया है। सचिन मोटर्स के निदेशक सुभाष सिंघवी ने बताया कि एवटेक लि. कंपनी ने वर्तमान में इस क्षेत्र में 15 से 125 किलोवॉट वाले 14 प्रकार के मॉडल बाजार में उतार रखे है। जिनका ड्राई वैट 920 किलो से लेकर 27 सौ किलो तक है। ये जनसेट 23 बीएचपी से लेकर 170 बीएचपी तक के है। 2 से 6 सिलेण्डर वाले इन डीजल जेनसेट 1500 आरपीएम लिये हुए है। मात्र 12 वॅाल्ट की बिजली खपत लिए ये जेनसेट ब्रशलैस होते है। कंपनी ने इन जेनसेट में फ्यूल लेवल इन्डीकेटर,ल्यूब ऑयल प्रेशर,वॉटर टेम्प्रेचर ,मेन्युल स्टार्ट और स्टॉप,इमरजेन्सी स्टॉप,फॉल्ट रिसेट,आवरलोड,शॉर्ट सर्किट, एमसीबी फॉर कन्ट्रोल सर्किट,हाई कूलेन्ट टेम्प्रेचर, ऑटो शट डाऊन आदि फंक्षन के साथ नि:शुल्क मेन्टीनेन्स की सुविधा दी है।
निदेशक दर्शना सिंघवी ने बताया कि 60 से 160 लीटर की क्षमता वाले इन डीजल जेनसेट का उपयोग घरेलू के साथ -साथ व्यावसायिक क्षेत्रों में भी किया जा सकता है। इन डीजल जेनसेट की ईंधन की कार्यक्षमता उच्च स्तर की है। जिसकी मेन्टीनेन्स लागत बहुत कम आती है। कॉम्पेक्ट साईज वाले इन जेनसेट की आवाज और वाईब्रेशन न्यून है।