भाजपा ने की डीजल मूल्यवृद्धि की आलोचना
Udaipur. गैस सिलेंडर की संख्या 6 से बढ़ाकर 9 करने तथा डीजल को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर देने पर मिश्रित प्रतिक्रिया हुई है। जहां कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ताक पंकज शर्मा ने सिलेंडर बढ़ाने की सराहना करते हुए इसकी संख्या 12 करने की मांग की वहीं भारतीय जनता पार्टी ने डीजल को सरकारी नियन्त्रण से मुक्त कर देने के निर्णय की आलोचना की है।
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता पंकज शर्मा ने कहा कि मुख्यनमंत्री को सिलेंडर की संख्या अपने स्तगर पर 9 से 12 कर देनी चाहिए। उन्होंने इस संबंध में मुख्यपमंत्री को पत्र लिखकर विनम्र आग्रह किया है।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार ने तेल कम्पनियों पर से मूल्य वृद्धि का नियन्त्रण हटाने का निर्णय कर पहले से महंगाई से जूझ रही देश की जनता पर फिर मूल्यवृद्धि का बोझ डाल दिया है। विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि तेल कम्पनियों को नियन्त्रण मुक्त कर केन्द्र सरकार ने इन्हें आम जनता को लूटने के लिए खुला छोड़ दिया। प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर ने कहा कि एक हाथ से राहत दी और दूसरे हाथ से महंगाई बढ़ा दी है। दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाईजेशन ने केन्द्र सरकार द्वारा तेल कम्पनियों से नियन्त्रण हटा कर ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों एवं परिवहन से जुड़े व्यापारियों पर मूल्य वृद्धि का बोझ डाल कर नए वर्ष का तोहफा दिया। इससे पहले से मन्दी से जूझ रहे परिवहन व्यवसायियों की कमर टूट जाएगी।