Udaipur. मेवाड़ क्षेत्र के छात्रों को सही दिशा देने के लिए केम्ब्रिज एन्ड्यूप्रेन्योर्स की ओर से यंग जीनियस ऑफ मेवाड़-2013 एवं जेईई-मेंस ओपन टेस्ट का आयोजन 27 जनवरी को किया जाएगा। इसका समय सुबह 10 से 1 बजे तक रहेगा।
इसमें कक्षा आठ से बारहवीं तक विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को पांच हजार एक रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को भी दो हजार एक रुपए की नकद राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त 25 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। प्रथम 40 प्रतिशत छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इन परीक्षाओं का परिणाम 7 फरवरी को घोषित किया जाएगा। इन परीक्षा के प्रतिभागी डिवीजन स्तर पर अपनी क्षमता का आकलन कर सकेंगे। इसके अलावा ये परीक्षाएं छात्र-छात्राओं को जेईई-मेंस की तैयारी में भी सहायक होंगी। यंग जीनियस ऑफ मेवाड़ बिल्कुल निशुल्क परीक्षा है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म शास्त्री सर्किल स्थित केम्ब्रिज एन्ड्यूप्रेन्योर्स पर उपलब्ध हैं।