udaipur. बीएल ग्रुप के कार्यालय का उदघाटन शनिवार को लोढ़ा कॉम्प्लेक्स में हुआ। ग्रुप ने यहां चार ब्रांड नॉलेज फॉर वेल्थ, चाणक्यपुरी, फाइनेंस एकेडमी एवं आम्रपाली को लांच किया।
ग्रुप की प्रबंध निदेशक नीलकमल अग्रवाल ने बताया कि चारों ब्रांड इस ग्रुप के आधार स्तम्भ है। इसका उद्देश्य 18 से 80 वर्ष की आयु के लोगों को फाइनेंस संबंधित हर चीज एक ही जगह पर उपलब्ध कराना है। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि यहां हर तरह के फाइनेंस शिक्षा और पूंजी निवेश पर कार्य किया जाएगा। नॉलेज फॉर वेल्थ सीपीएफ को प्रमोट करेगा। चाणक्य पुरी हर तरह के पूंजी निवेश एवं वित्तीय प्लान्स को डिजाइन करेगा। फाइनेंस एकेडमी में प्रोफेशनल एकाउंटिंग और आम्रपाली में सारे टेक्नीकल कोर्सेज करवाए जाएंगे। ग्रुप के निदेशक कमल गौड़ ने बताया कि अगले वर्ष तक पूरे राज्य में विभिन्न शाखाएं खोली जाएंगी।
Congratulations !