Udaipur. भारत में लगभग समाप्त हो चुके पोलियो के पल्स पोलियो अभियान के अंतिम चरण के तहत आज रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से शहर में तीन स्थानों केन्द्रीय बस स्टेण्ड, चेतक स्थित पहाड़ बस स्टेण्ड व महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के बाल चिकित्सालय में ८७० बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलायी गई।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि क्लब सदस्यों ने सिटी बजाकर रोते हुए बच्चों को पोलियो दवा पिलाई। इसके अलावा 0 से 5 वर्ष के तक के बच्चों को टॉपी, चॉकलेट भी दी गई। इस अवसर पर अनेक क्लब सदस्यों सुशील बांठिया, सचिव ओ. पी. सहलोत, पोलियो पल्स कमेटी के चेयरमेन डॅा. बी. एल. सिरोया, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी,पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, बी. एल. मेहता, सुभाष सिंघवी, पदम दुगड़, पी. एल. पुजारी, यू. एस.चौहान, महादेव दमानी, आर. वी. पारीख, नक्षत्र तलेसरा, वी. के. सूद, नितिन कोठारी, गजेन्द्र जोधावत, सरला बांठिया, मधु सूद, शकुन्तला धाकड़, सीता पारीख, श्रीमती सहलोत सहित अनेक क्लब सदस्यों ने बच्चों को पोलियो दवा पिलाई।
धानमण्डी स्थित राजकीय विद्यालय में नवजात शिशुओं को कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता, पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में पोलियो की दवा पिलाई गई। शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार के अथक प्रयासों से भारत पोलियो मुक्त देश की सूची में शामिल किया गया है। इस अवसर पर फिरोज अहमद शेख, अशोक तम्बोली, सुधीर जोशी, गोपाल जाट, आंगनवाडी केन्द्र की कार्यकर्ता नसीम बानो, दुर्गा रेगर, नीतू गुप्ता, सुमित्रा मेघवाल, नितेश सर्राफ आदि उपस्थित थे।