उदयपुर. वन विभाग की ओर से जिले में फ़ैली प्रकृति से परिचित कराने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. रविवार २ अक्टूबर को रणकपुर का कार्यक्रम है. उप मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक निहालचंद जैन ने बताया कि दो अक्टूबर जो सुबह ७ बजे चेतक स्थित वन विभाग के कार्यालय से बस रवाना होगी. इसी प्रकार ४ अक्टूबर को कुम्भलगढ़ ले जाया जायेगा जो उदयपुर से करीब ९० किलोमीटर दूर है. ६ अक्टूबर को बागदड़ा नेचर पार्क ले जाया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए बड़ी रोड स्थित विभाग कार्यालय पर संपर्क किया जा सकता है.
साइकल रैली
इससे पहले शनिवार सुबह शुद्ध वायु अभियान में साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ के उद्देश्य से शहर के विभिन्न स्थानों से होती हुई रैली गांधी ग्राउण्ड पहुंची। रैली में शहर के १००० से अधिक विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं प्रकृति प्रेमियों ने साइकिल एवं पैदल यात्रा कर भाग लिया। प्रथम पुरूस्कार में तीन निशुल्क साइकिले महावीर इन्टरनेशनल, बोहरा यूथ तथा हैंग आउट एडवेन्चर की ओर से दी गई. इन निशुल्क साइकिलों के विजेता नाजिमा अमर, छोटेसिंह तथा प्रमिला टांक रही.
पर्यावरण संरक्षण को कृत संकल्प हों
५७वें वन्यप्राणी सप्ताह पर गांधी ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सासंद रघुवीर मीणा ने पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदूषण रहित वाहन साइकिल का प्रचलन बढाने की आवश्यकता बताई. उन्होंने कहा कि हम सभी जंगल में जानवरों को देखकर प्रफुल्लित होते है, अत: उनकी सुरक्षा के लिये हमें सजग रहना चाहिये तथा बालक एवं बालिकाएं अभी से पे्ररित होकर इनकी सुरक्षा के दायित्व को निभाने में अपनी भूमिका समझें तथा संरक्षण के लिये तत्पर रहें. वन्यजीव प्रभाग के मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव डॉ. एन. सी. जैन ने साइकिल के उपयोग बढ़ाने की आवश्यकता बताते हुए अपील कि की शहर में शुद्ध वायु की मात्रा में अभिवृद्धि की दृष्टि से ३ से ४ कि.मी. क्षेत्र में किये जाने वाले दैनिक कार्यो हेतु साइकिल के उपयोग अथवा पैदल चालन को प्राथमिकता दे.
udaipurnews
udaipur
प्रकृति से रूबरू कराने का कार्यक्रम
उदयपुर. वन विभाग की ओर से जिले में फ़ैली प्रकृति से परिचित कराने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. रविवार २ अक्टूबर को रणकपुर का कार्यक्रम है. उप मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक निहालचंद जैन ने बताया कि दो अक्टूबर जो सुबह ७ बजे चेतक स्थित वन विभाग के कार्यालय से बस रवाना होगी. इसी प्रकार ४ अक्टूबर को कुम्भलगढ़ ले जाया जायेगा जो उदयपुर से करीब ९० किलोमीटर दूर है. ६ अक्टूबर को बागदड़ा नेचर पार्क ले जाया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए बड़ी रोड स्थित विभाग कार्यालय पर संपर्क किया जा सकता है.
साइकल रैली
इससे पहले शनिवार सुबह शुद्ध वायु अभियान में साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ के उद्देश्य से शहर के विभिन्न स्थानों से होती हुई रैली गांधी ग्राउण्ड पहुंची। रैली में शहर के १००० से अधिक विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं प्रकृति प्रेमियों ने साइकिल एवं पैदल यात्रा कर भाग लिया। प्रथम पुरूस्कार में तीन निशुल्क साइकिले महावीर इन्टरनेशनल, बोहरा यूथ तथा हैंग आउट एडवेन्चर की ओर से दी गई. इन निशुल्क साइकिलों के विजेता नाजिमा अमर, छोटेसिंह तथा प्रमिला टांक रही.
पर्यावरण संरक्षण को कृत संकल्प हों
५७वें वन्यप्राणी सप्ताह पर गांधी ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सासंद रघुवीर मीणा ने पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदूषण रहित वाहन साइकिल का प्रचलन बढाने की आवश्यकता बताई. उन्होंने कहा कि हम सभी जंगल में जानवरों को देखकर प्रफुल्लित होते है, अत: उनकी सुरक्षा के लिये हमें सजग रहना चाहिये तथा बालक एवं बालिकाएं अभी से पे्ररित होकर इनकी सुरक्षा के दायित्व को निभाने में अपनी भूमिका समझें तथा संरक्षण के लिये तत्पर रहें. वन्यजीव प्रभाग के मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव डॉ. एन. सी. जैन ने साइकिल के उपयोग बढ़ाने की आवश्यकता बताते हुए अपील कि की शहर में शुद्ध वायु की मात्रा में अभिवृद्धि की दृष्टि से ३ से ४ कि.मी. क्षेत्र में किये जाने वाले दैनिक कार्यो हेतु साइकिल के उपयोग अथवा पैदल चालन को प्राथमिकता दे.