udaipur. प्रशिक्षण संस्थान रेजोनेन्स का ऑल इण्डिया ओपन टेस्ट (AIOT) 27 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में रेजोनेन्स अध्ययन केन्द्रों पर होगी। परीक्षा (IIT-JEE) जैसी महत्वपूर्ण परिक्षाओं में सफलता हासिल करने के उद्देश्य से इन परिक्षाओं की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों के एक पूर्वाभ्यास के रूप में कराई जाती है।
परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑल इण्डिया रैंक प्रदान की जाती है एवं साथ ही इस परीक्षा के द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर टॉप रेंकर विद्यार्थियों के बीच एक बेन्चमार्किंग का फायदा तो मिलता ही है साथ ही भौतिक विज्ञान, गणित एवं रसायन विज्ञान जैसे जटिल विषयों में अपने ज्ञान का मापदण्डिकरण विश्लेषण करने का सुअवसर मिलता है। इसी महत्वपूर्ण तथ्यों को ध्यान में रख कर यह परीक्षा 27 जनवरी को एमडीएस, स्कूल से. 3 में 9 से 12 बजे तक होगी। प्रतिभागी रेजोनेन्स उदयपुर के आनन्द प्लाजा ऑफिस, यूनिवर्सिटी रोड पर 200 रू शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं।