Udaipur. महावीर युवा मंच संस्थान के तत्वाववधान में जैन समाज का सामूहिक विवाह आयोजन अव्यवस्थाओं से भरपूर रहा। सुबह बारात निकलने से लेकर दिन भर अव्यवस्थाएं रहीं। आने वाले मेहमानों को भी काफी शिकायतें रहीं।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष की तरह महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से जैन समाज के 27 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजन 26 जनवरी को हुआ। फतह स्कूल से सुबह 9 बजे सामूहिक बारात निकली। दूल्हें घोड़ों पर तथा दुल्हनें बग्घियों में सवार थीं। फतह स्कूल से इनके निकलने के दौरान ही आयोजकों द्वारा हायर किए गए निजी सुरक्षाकर्मियों ने रास्ता रोक दिया। करीब बीस मिनट तक रास्ता रोके जाने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का काफी लम्बा जाम लग गया। इस दौरान यातायात पुलिस का कोई कर्मचारी यहां नहीं पहुंच पाया क्योंकि अधिकतर नफरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह भंडारी दर्शक मंडप की ओर लगी थी। इस दौरान संस्थान के पदाधिकारी दिलीप सुराणा आदि भी वाहनचालकों से उलझते देखे गए। वाहनचालकों का कहना था कि कुछ देर के लिए वाहन रोके जा सकते हैं लेकिन बीस बीस मिनट तक वाहन रोककर सड़क जाम करना कहां का नियम है? भलमनसाहत के नाते फिर भी कुछ देर रुक गए। सभी को अपने अपने कार्यालयों में ध्वाजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने जाना है।
श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामूहिक विवाह समारोह समिति के तत्वावधान में परिणय सूत्र में बंधे 27 वर-वधू को कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने एवं बेटी बचाओ का संकल्प कराकर बाबुल की दुआओं के साथ नम आंखों से विदाई दी। वर्ष 2013 अलंकरण समारोह में समाज की प्रतिभाओं का सम्मानित किया गया। सन् 2000 में शुरू किए गए सामूहिक विवाह आयोजन में अब तक 509 दंपती विवाह बंधन में बंधे हैं।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि बारात फतह स्कूल से कुम्हारों का भट्टा होते हुए बी.एन. मैदान पहुंची जहां पर सभी दुल्हों के सामूहिक तोरण की रस्म अदायगी के बाद सभी दुल्हा-दुल्हन निर्धारित स्टेज पर पहुंचे जहां पर सामूहिक वरमाला एवं आरती हुई। सात वचन के बाद आठवां वचन सभी कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने एवं बेटी बचाओ का संकल्प के रूप में कराया गया।
जैन प्रतिभाएं अलंकृत : अलंकरण 2013 में बोरज (मुंबई) प्रवासी ताराचंद हुक्मीचंद परमार को समाज भूषण अलंकरण से नवाजा गया। उनका यह अलंकरण उनके पुत्र प्रकाश व नरेश परमार ने प्राप्त किया। समाज गौरव अलंकरण मुंबई प्रवासी मोतीलाल भोलीलाल कोठारी, समाज रत्न सरदारगढ़ (सूरत) प्रवासी संपतलाल गांधी, तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल मालू को समाज निधि, जैन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष महेंद्र पगारिया युवा गौरव एवं चेन्नई प्रवासी भैरूलाल कोठारी एवं संतोषी कोठारी को युवा रत्न अलंकरण से अलंकृत किया गया।