Udaipur. वन विभाग, वन्य जीव प्रभाग उदयपुर एवं इंडियन एनवायरमेंट सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम 1 फरवरी से शुरू होंगे। इसके तहत पहले दिन 1 फरवरी को विज्ञान समिति अशोक नगर में सुबह 10 बजे शोध प्रायोजना कार्यशाला होगी।
वन्य जीव प्रभाग उदयपुर के मुख्य वन संरक्षक डॉ. एन. सी. जैन ने बताया कि उद्घाटन समारोह से दोपहर 12.30 बजे तक अंतरराष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस पर झीलों की नगरी उदयपुर में आम नागरिकों व विद्यार्थियों में झीलों व नम भूमि के प्रति संचेतना व संवेदना विकसित करने के उद्देश्य से विद्यार्थी एवं शोधार्थी स्थानीय पर्यावरणीय समस्याओं के प्रति क्रियात्मक प्रायोजनाओं की प्रस्तुति करेंगे। फिर दो फरवरी को एक शाम झीलों के नाम शीर्षक से फतहसागर ओवरफ्लो के पास कवि सम्मेलन, नुक्कड़ नाटक एवं प्रदर्शनी का आयोजन शाम 5 से 7 बजे तक होगा। 3 फरवरी को कई आयोजन होंगे।