Udaipur. नेशनल डिफेंस कॉलेज से उदयपुर पहुंचे दल ने शुक्रवार को उदयपुर के बाजारों का अवलोकन किया। सड़क तक फैले दुकानों के सामान देखे और चर्चा की।
उल्लेनखनीय है कि दल बुधवार को उदयपुर पहुंचा था। इन्होंने बिजली, पानी, शिक्षा आदि कई मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की थी। संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल ने दल को संभाग की परिस्थितियों की जानकारी दी। इस दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे। दल में शामिल अधिकारी देश भर का भ्रमण कर हर तरह की जानकारी ले रहे हैं।