मेवाड़ी अश्वों पर विशेष कार्यशाला
उदयपुर. राजमहल परिसर स्थित माणक चौक में बुधवार को नवमी के उपलक्ष में पारंपरिक अश्व पूजन किया जाएगा। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी अरविंद सिंह मेवाड़ परंपरानुसार अश्व पूजन करेंगे। इस वर्ष पारंपरिक रस्म से पहले मेवाड़ के चुनिंदा अश्वपालकों को अश्वों के बारे में जानकारी देने हेतु विशेष कार्यशाला भी होगी.
फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे कार्यशाला होगी जिसमें राजशाही नस्ल के घोड़ों के अतिरिक्त उदयपुर की राजशाही घुड़शाला के साथ राजस्थान के अन्य बेहतरीन घुड़शालाओं के अलावा घोड़ों को पहनाने वाले जेवरात तथा शाही मेवाड़ी घोड़ों की भी जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला को कलड़वास के ठाकुर सत्येन्द्रसिंह चावड़ा संबोधित करेंगे. शाम 5.30 बजे माणक चौक में आयोजित अश्व पूजन समारोह में शाही लवाजमे के साथ बग्घी पर सवार होकर अरविंद सिंह मेवाड़ पहुचेंगे। इस खास आयोजन के लिए माणक चौक, नगीनाबाड़ी, नाहरों का दरीखाना आदि को राजसी अंदाज में सजाया जाएगा. पैलेस की बैंड टुकड़ी सलामी देगी। समारोह में आमंत्रित अतिथियों को प्रवेश दिया जाएगा।