वन्यजीव सप्ताह में चित्र पहचान एवं क्विज
उदयपुर. 57वें वन्यजीव सप्ताह के तहत सोमवार को स्कूलों के छात्र-छात्राओं हेतु चित्र पहचान एवं क्विज (प्रश्नोत्तरी) लिखित का आयोजन जन्तुआलय परिसर गुलाबबाग में किया गया। उपमुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राहुल भटनागर के अनुसार चित्र पहचान प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 3 एवं कक्षा 4 से 5 वर्ग क्विज प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 वर्ग में शहर के 10 विद्यालयों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय के शिक्षक / शिक्षिकाओं के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। 4 अक्टूबर को वन्यजीव अभयारण्य, कुम्भलगढ में प्रकृति भ्रमण होगा. जिसमें शहर के प्रबुद्घ प्रकृति प्रेमी एवं विद्यार्थी भाग लेंगे। 5 अक्टूबर को छात्र-छात्राओं हेतु होने वाली स्पॉट पेन्टिंग प्रतियोगिता विद्यालयों में अवकाश के कारण 7 अक्टूबर को होगी। प्रतियोगिता आयोजन का समय स्थान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आलोक स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर-11 में सुबह 9 से 12 बजे तक किया जायेगा।
udaipurnews
udaipur