प्रकृति के बीच योग शिविर का समापन
udaipur. प्रकृति को नजदीक से जानने पहचानने तथा प्रकृति में छुपे हुए कुछ अनछुए पहलुओं को और अधिक समझने के उद्देश्य से स्वर्ग आयतन मां भगवती विकास संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय योग शिविर का समापन शहर के समीप प्राकृतिक परिवेश में स्थित बागदड़ा नेचर पार्क में हुआ।
संस्थान के निदेशक योग गुरू देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि योग शिविर में प्रकृति को बारीकी से समझने तथा अपने मन में प्रकृति प्रदत्त पेड़ पौधो, जीव जन्तुओं एवं अन्य चीजों से सम्बन्धित जिज्ञासाओं को शान्त करने के लिए सीटीआई कॉलेज के विद्यार्थीयों ने शिविर में भाग लिया तथा योग के साथ-साथ प्राकृतिक वातावरण में रहते हुए यह समझने का प्रयास किया कि इस पृथ्वी पर उत्पन्न हर चीज चाहे वह पेंड पौधे हो या चाहे वो जीव जन्तु हो, हर एक का इस सृष्टी पर उत्पन्न होने का अपना एक अलग महत्व व उद्देश्य हैं।
योग गुरू ने बताया कि शिविर में विद्यार्थीयों ने प्रकृति के बीच रहकर यह महसूस किया कि जब तक वास्तविक रूप में प्रकृति के बीच में नही रहा जाये तब तक इस प्रकृति के असली महत्व की महत्ता को हम जीवन में महसूस नही कर सकते। उन्होने बताया कि हर मानव का यह कर्तव्य बनता हैं कि प्रकृति के मौल को समझने के लिए प्राकृतिक परिवेश में कुछ समय बिताए तभी वह इस प्रकृति के वास्तविक मूल्यों के जीवन मे उतार पायेगा और जब वह इन मूल्यों को समझ जायेगा तो प्रकृति का कभी विनाश ना स्वयं करेगा और ना होने देगा।