Udaipur. सर पदपमत सिंघानिया यूनिवर्सिटी में 21 फरवरी से शुरू होने वाले वार्षिक कार्यक्रम पनाश-2013 में अतिथि के रूप में वर्ल्ड रिकार्ड धारक डॉ. बेनी प्रसाद प्रस्तुति देंगे। डॉ. प्रसाद ने विश्व का पहला बोंगो-गिटार (बेनतार) डिजाइन किया है।
बेनी ने 2004 के ओलम्पिक गेम्स, 2006 के फीफा वर्ल्ड कप और 2007 के मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स में भी अपनी प्रस्तुति दी है। नवम्बर, 2010 में उन्होंने कराची (पाकिस्तान) का वर्ल्ड टूर किया था। छह साल, छह महीने और 22 दिन में उन्होंने 245 देशों की यात्रा का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। यह वर्ष 2004 से शुरू होकर 2010 में खत्म हुआ। इससे पहले यह रिकार्ड 194 देशों की यात्रा करने वाले काशी समद्दर के नाम था जो उन्होंने 6 साल, 10 माह में पूरा किया था। विश्वविद्यालय के छात्र कृष्णवीरसिंह राठौड़ ने बताया कि डॉ. बेनी के आने की खबर से छात्रों में काफी उत्साह है। हम काफी उत्सुकता से उनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं और उनकी प्रस्तुति के लिए बेहद रोमांचित हैं।