दिखा श्रमिक हड़ताल का असर
Udaipur. देश भर में केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर दो दिनी हड़ताल के पहले दिन ही इसका असर दिखने लगा। बैंक, बीमा कार्यालय, रोडवेज आदि सभी बंद रहे। महंगाई और केन्द्र की कथित श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया गया था।
केन्द्रीय श्रमिक संगठनों की समन्वंय समिति के आह्वान पर हड़ताल के चलते औद्योगिक प्रतिष्ठान, बैंक, बीमा कार्यालयों पर ताले लगे रहे। रोडवेजकर्मियों के हड़ताल के कारण यहां भी न कोई बस आई और न ही कोई बस गई।
राष्ट्रीयकृत बैंक तो बंद रहे लेकिन निजी बैंकों को भी बंद कराया गया। हड़ताल की पूर्व जानकारी के कारण हालांकि बैंकों का काम फिर भी पहले निपटा लिया गया लेकिन फिर भी उपभोक्ता काफी परेशान हुए।
समन्वय समिति के बैनर तले इंटक, भामसं, सीटू, एटक, बीमा-बैंक यूनियन, पोस्टल यूनियन, एमआर यूनियन आदि ने टाउनहॉल से विशाल रैली निकाली जो बापू बाजार, सूरजपोल, झीनीरेत, घंटाघर, हाथीपोल, अश्विनी बाजार होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची जहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। सभा को विभिन्न संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया। जहां बैंक बंद रहने से करोड़ों के चेक अटक गए वहीं रोडवेज को एक दिन का करीब 12 लाख रुपए का घाटा होना बताया गया है।