udaipur. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के संभागियों ने मंगलवार को आत्मरक्षा के गुर सीखे। मार्शल आर्ट एक्सपर्ट हरीश कुमार सांवरिया ने संस्थान के कार्यानुभव प्रभाग की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संभागियों को यह गुर सिखाए।
संस्था की कार्यानुभव प्रभारी मंजू भूरठ ने बताया कि प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न स्कूलों के 37 शिक्षक भाग ले रहे हैं। इन संभागियों में अधिकांश महिलाएं होने से एक विशेष सत्र महिला आत्म रक्षा पर रखा गया था। इस सत्र में सांवरिया ने अपने सहगियों के साथ मिलकर संभागियों के सामने विभिन्न परिस्थितियों में प्रयोग की जाने वाली आत्मरक्षा की तकनीकों का प्रदर्शन किया। साथ ही इन तकनीकों के माध्यम से अपना बचाव करनें एवं हमलावर के चंगुल से छुटने के तरीके बताए। भूरठ ने बताया कि प्रशिक्षण की संभागी महिला अध्यापिकाएं न केवल अपनी आत्म रक्षा हेतु इन तरीकों का प्रयोग करेंगी बल्कि अपनी छात्राओं को भी इन तरीकों के प्रयोग हेतु प्रेरित करेंगी।