आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की तरफ बढ़ रहा रूझान
Udaipur. राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय में आयोजित निसंतानता निवारण शिविर में भारी भीड़ उमड़ी। शिविर में दूरदराज एवं आठ-दस वर्ष पुराने निःसंतान स्त्री पुरूषों ने परामर्श लिया।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि लोगों में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रति रुझान बढ़ रहा है। साथ ही आयोजित 10 दिवसीय मोटापा निवारण योग शिविर के आज छठे दिन महिलाओं में योग के प्रति आस्था बढी़ है। साथ ही बिना औषध के रोगियो को मोटापा से निजात मिल रही है। यह शिविर 2 मार्च तक चलेगा। शिविर में नर्स रूकमणी परमार, कम्पाउण्डर अमृतलाल परमार, नर्स इन्दिरा डामोर, कम्पा. शंकरलाल, परिचारक रामसिंह ठाकुर, गजेन्द्र कुमार आमेटा आदि चिकित्सालय स्टॉफ ने सेवाएं दी।