Udaipur. भाजपा नेता धर्मनारायण जोशी ने कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्धति को रोजगारोन्मुखी बनाने की महती आवश्यपकता है। वर्तमान में प्रचलित पाठ्यक्रमों का रोजगार से सीधा जुडाव न होने से युवा शिक्षा व प्रशिक्षण के बावजूद बेरोजगार रह जाता है।
वे शुक्रवार को देबारी स्थित गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडी में नगर के राजकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की सत्रांत वाकपीठ को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। जोशी ने शिक्षा क्षेत्र में राजनैतिक आधार पर निर्णय करने, स्थानान्तरण करने को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में राजनैतिक आधार नहीं वरन् सामाजिक व सांस्कृतिक आधार होना चाहिये। विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद विजय प्रकाश विप्लवी व गीतांजली इंस्टीट्यूट के बी. एल. खमेसरा थे। अध्यक्षता जिला प्रमुख मधु मेहता ने की। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य के. के. शर्मा, वाकपीठ अध्यक्ष कमल डांगी ने अतिथियों का स्वागत किया।