Udaipur. अगर अपनी याददाश्त बढ़ानी है तो किसी प्रकार का नशा न करें। चाहे वह तम्बाकू, सिगरेट, बीड़ी, सुपारी कुछ भी हो। फैशन में दोस्तों की संगत के कारण या किसी भी अन्य कारण से, नशा बिल्कुल नहीं करें।
ये विचार डॉ. पी. सी. जैन ने व्यक्त किए। वे यहां एक निजी विद्यालय में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि कोई शराब के नशे में आपके प्रियजन का एक्सीडेन्ट कर दे तो आप उसे जिंदगी भर माफ नहीं करेंगे। शौकिया तौर पर शुरू करने वाले 100 में से 20 व्यक्ति एल्कोलिज्म नामक बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं जो डायबिटीज की तरह लम्बी चलने वाली और शरीर में 60 अन्य बीमारियों की जनक है। बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं, घरेलू झगडे़, सामाजिक अपराध में शराब की बडी़ भूमिका है।